
नयी दिल्ली. दोपहर कि बड़ी खबर के अनुसार किसानों (Farmers) ने एक साल से अधिक समय से चल रहा अपना ‘आंदोलन’ (Kisan Andolan) ख़त्म करने का ऐलान कर दिया है। जी हाँ आगामी 11 तारीख़ से किसान वापसी शुरू कर देंगे। ख़बरों के अनुसार आंदोलन खत्म करने के बाद आगामी 15 दिसंबर को सभी किसान नेता अमृतसर में स्वर्ण मंदिर जाकर मत्था टेकेंगे।
Protesting farmers will vacate the protest sites on December 11: Farmer leader Darshan Pal Singh pic.twitter.com/Ftg76o7Rd1
— ANI (@ANI) December 9, 2021
इसके बाद आगामी 15 जनवरी 2022 को संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली में फिर एक बैठक करेगा। पता हो कि केंद्र सरकार के दूसरे प्रस्ताव पर किसान संगठनों में सहमति बनने के बाद किसानों के आंदोलना खत्म होने भी उम्मीद बंधी थी। वहीं केंद्र की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को किसानों ने स्वीकार कर लिया गया है। सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान अलग-अलग राज्यों में हुई एफआईआर (FIR) को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की बात भी अब मान ली है।
We have decided to suspend our agitation. We will hold a review meeting on Jan 15. If Govt doesn’t fulfill its promises, we could resume our agitation: Farmer leader Gurnam Singh Charuni following a meeting of Samyukta Kisan Morcha in Delhi pic.twitter.com/lWKMdtjeRI
— ANI (@ANI) December 9, 2021
दरअसल विरोध करने वाले किसानों को अब केंद्र सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें MSP पर एक समिति बनाने और उनके खिलाफ सभी मामले तुरंत वापस लेने का वादा किया गया है। इसमें यह भी लिखा है कि , ‘जहां तक मुआवजे की बात है तो यूपी और हरियाणा ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।’
Protesting farmers receive a letter from Govt of India, with promises of forming a committee on MSP and withdrawing cases against them immediately
“As far as the matter of compensation is concerned, UP and Haryana have given in-principle consent,” it reads pic.twitter.com/CpIEJGFY4p
— ANI (@ANI) December 9, 2021
Farmers start removing tents from their protest site in Singhu on Delhi-Haryana
“We are preparing to leave for our homes, but the final decision will be taken by Samyukt Kisan Morcha,” a farmer says pic.twitter.com/rzRjPkPfE1
— ANI (@ANI) December 9, 2021
The new draft proposal received from the Govt will be discussed in the meeting of Samyukt Kisan Morcha (SKM) today. Accordingly, the SKM will take a decision (regarding withdrawing the agitation): Ashok Dhawale, a member of SKM’s five-member committee pic.twitter.com/5Xghlz1vNy
— ANI (@ANI) December 9, 2021
बदले राकेश टिकैत के सुर
इधर BKU नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि, सरकार की ओर से जो चिट्ठी मिली है उसे पहले हम सही से पढे़ंगे। उसका अर्थ क्या है वो समझ कर हमारे 5 लोग हैं वो आपको जवाब देंगे। अगर हेरा फेरी होगी तो फिर हम यहीं हैं, कोई कहीं नहीं जाएगा। तो वहीं SKM की पांच सदस्यीय समिति के सदस्य अशोक धवले ने कहा है कि, सरकार की ओर से आधिकारिक चिट्ठी मिली है। जिसे SKM की बैठक में रखा जाएगा और पढ़ाया जाएगा। जिसके बाद आगे फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आज किसानों का आंदोलन खत्म कराने के लिए उनके पास एक नया प्रस्ताव भेजा था।