farmers
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली/सोनीपत. सुबह की एक बड़ी खबर के अनुसार जहाँ कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में दिल्ली (Dekhi Border) की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) अब भी लगातार जारी है।

    वहीं इसी बीच सोनीपत (Sonipat) के कुंडली सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर बुधवार को प्रदर्शन में शामिल एक और किसान का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। ख़बरों के मुताबिक मृतक किसान का नाम गुरप्रीत सिंह बताया जा रहा है। ये भी खबर है कि वह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला था। 

    जी हाँ सूत्रों के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह फतेहगढ़ साहिब के अमरोह तहसील के रुड़की गांव का रहने वाला था। इतना ही नहीं वह BKU सिद्धपुर से जुड़ा था। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि उसकी हत्या हुई है या फिर ये आत्महत्या है।

    फिलहाल कुंडली थाने की पुलिस इन दोनों महत्वपूर्ण एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट लिखे जाने तक पुलिस का कहना है कि पोस्त्मोर्तेम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल तफ्तीश जारी है।