
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी के एक इलाके में रविवार को भीषड़ आग लग गई। यहां इस इलाके की झुग्गियों में आग लगी है। सूचना पाते ही दमकल की गाड़ियां पहुंच मौके पर गई हैं। मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। हताहत की कोई सूचना नहीं है। आग कैसे लगी अभी इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है।
#WATCH दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके की झुग्गियों में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(सोर्स: दिल्ली अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/pESBOfa4mV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023
सहायक मंडल अधिकारी (ADO) राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही लगभग 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बुझाया जा रहा है, कूलिंग प्रक्रिया में समय लगेगा। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।