शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) को लेकर सूबे में सियासी संग्राम जारी है। बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी, आप सहित तमाम दलों ने पूरी ताकत चुनाव में लगा दी है। इन सब के बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गठबंधन को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गोवा में शिवसेना और एनसीपी (NCP) एक साथ चुनाव लड़ेंगे। 

    ज्ञात हो कि संजय राउत ने कहा कि प्रफुल पटेल गोवा में हैं, मैं अभी गोवा जा रहा हूं। हमने कोशिश की, महाराष्ट्र अघाड़ी की तरह ही गोवा में भी एक अघाड़ी बने लेकिन कांग्रेस को लगता है कि गोवा में उन्हें पूरा बहुमत मिल सकता है। शिवसेना और NCP गोवा में एक साथ चुनाव लड़ेगी।

    गौर हो कि गोवा विधानसभा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है। जबकि चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इससे पहले कांग्रेस ने चुनाव के मद्देनजर 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें सीएम प्रमोद सावंत के खिलाफ धर्मेश सगलानी को पार्टी ने मैदान में उतारा है।