PM आवास योजना के तहत 2 करोड़ और घर बनाएगी सरकार

Loading

नई दिल्ली: देश की जनता की नजर आज पेश हो रहे बजट (Budget 2024) पर है। देश के आर्थिक मामलों पर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा बजट पेश किया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये अंतरिम बजट है, क्योंकि आने वाले अप्रैल-मई में आम चुनाव होने वाले हैं। इस बजट को पेश करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में भी अपनी बात रखी है। 

निर्मला सीतारमण ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था सही दिशा में जा रही है। आदर्श शासन पर हमारी सरकार पूरी तरह से फोकस कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है। वित्त मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में इसका निर्माण कराया जाएगा और ऐसे लोगों को घर दिए जाएंगे जिनके पास अपने पक्के आवास नहीं हैं।

 

PM आवास योजना

संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे।”