IndiGo
File Pic

Loading

नई दिल्ली: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार गुजरात के सूरत से दिल्ली आ रहे इंडिगो के एक विमान से पक्षी टकरा गया। जिसके बाद विमान को अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने यह जानकारी दी है। 

डीजीसीए ने बताया कि, ‘इंडिगो A320 एयरक्राफ्ट VT-IZI’ की सूरत-दिल्ली फ्लाइट 6E-646 उड़ान भर रही थी। इस दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया। जिसके बाद उसे अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। विमान में N1 कंपन पैदा हुआ जो 4.7 यूनिट था। विमान को अहमदाबाद में सुरक्षित उतार लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सूरत से दिल्ली जा रहा इंडिगो का विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया और कोई हताहत नहीं हुआ। हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि इसके बाद 150 से अधिक यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को दूसरे विमान से दिल्ली ले जाया गया।