
इंफाल: मणिपुर में मई महीने से जारी हिंसा (Manipur Violence) रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा में अब तक 175 से अधिक लोगों की जान चली गई है। वहीं, जुलाई से लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में और तूल पकड़ लिया। इस घटना को लेकर इम्फाल में हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं (Internet Services Suspended) पांच दिनों के लिए निलंबित की गईं। यह प्रतिबन्ध 1 अक्टूबर शाम 7.45 बजे तक प्रतिबंध प्रभावी रहेंगे। अधिकारीयों ने यह जानकारी दी।
एक अधिसूचना में कहा गया, ‘‘मणिपुर सरकार ने राज्य के अधिकार क्षेत्र में वीपीएन के माध्यम से मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाओं, इंटरनेट/डेटा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से एक अक्टूबर, 2023 की शाम 7:45 बजे तक निलंबित करने का निर्णय लिया है।”
PHOTO | Mobile internet services suspended for five days in #Manipur: Officials
The curbs will remain effective in the state till 7.45 pm on October 1. pic.twitter.com/TBd2R8N375
— Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2023
45 से अधिक छात्र घायल
मणिपुर की इंफाल घाटी में दो युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने मंगलवार को आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया, जिसमें 45 से अधिक छात्र घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में ज्यादातर लड़कियां हैं। इन दोनों युवकों का जुलाई में कथित तौर पर अपहरण किया गया था।
छात्रों ने निकालीं विरोधी रैलियां
दो युवकों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटों बाद इंफाल स्थित स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने विरोध रैलियां निकालीं और हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों की इंफाल पूर्वी जिले के संजेनथोंग के पास पुलिस के साथ झड़प हो गई जब सुरक्षाबलों ने उन्हें यहां मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर बढ़ने से रोक दिया। पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज किया।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दो युवकों की हत्या के विरोध में इंफाल में स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाली। जैसे ही छात्र मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई की।” चिकित्सा सुविधाओं के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में 30 से अधिक छात्र घायल हो गए और उन्हें इंफाल के तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जांच में सहयोग करने की अपील
लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आईं। दोनों युवकों की पहचान फिजाम हेमजीत (20) और हिजाम लिनथोइनगांबी (17) के रूप में हुई। दोनों युवकों की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने इंफाल पश्चिम जिले के उरीपोक, ओल्ड लाम्बुलाने, सिंगजामेई में भी रैलियां निकालीं। मणिपुर सरकार ने लोगों से संयम बरतने और अधिकारियों को दोनों के अपहरण और हत्या की जांच करने में सहयोग करने के लिए कहा।
क्या है मामला
लापता छात्रों की दो तस्वीरें सोमवार रात सोशल मीडिया पर आईं। इनमें से एक तस्वीर में कथित तौर पर छात्र दो हथियारबंद लोगों के साथ नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में दो शव दिख रहे हैं। दोनों छात्र छह जुलाई से लापता थे। बता दें कि मणिपुर में मई में हिंसा शुरू हुई थी। इस हिंसा में अब तक 175 लोगों की जान गई है। (भाषा इनपुट के साथ)