AMARNATH

Loading

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर (Jammu-Kashmir) राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड (Landslide) के कारण जम्मू से श्रीनगर (Jammu-Srinagar) तक अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) भी निलंबित (Suspended) कर दी गई है। मामले पर जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस ने कहा कि, “टी2 मारोग रामबन में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर NHW  अवरुद्ध है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे यातायात नियंत्रण इकाई से पुष्टि के बिना NH-44 पर यात्रा न करें।”

जानकारी दें कि, बीते रविवार को कीला मोड़ के पास भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के बाद अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों को रामबन जिले में कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। 

वहीं एक दिन के निलंबन के बाद, यात्रा रविवार तड़के जम्मू से फिर से शुरू हुई, जिसमें 1,626 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था दक्षिण कश्मीर हिमालय में तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। हालांकि, फिर सुबह 6:15 बजे तीर्थयात्रियों को रामबन जिले के चंकरकोटे यात्री निवास में कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया था।