कोहरे की चादर में श्रीनगर
कोहरे की चादर में श्रीनगर

Loading

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुबह सड़कों पर यातायात सामान्य से हल्का रहा जबकि दृश्यता कम होने के कारण वाहन धीमी गति से चलते दिखे। 

 

खराब दृश्यता के उड़ानों में देरी

स्थानीय मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर में सुबह साढ़े आठ बजे कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता 91 मीटर थी। कम दृश्यता के कारण वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए।” श्रीनगर हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब दृश्यता के कारण दिल्ली से कुछ उड़ानों में देरी हुई है।

 

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें इस ओर से कोई समस्या नहीं है लेकिन दिल्ली में घने कोहरे के कारण श्रीनगर आने वाली कुछ उड़ानों में देरी हो रही है।” भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में पालम के आसपास दृश्यता शून्य थी। 

(एजेंसी)