army
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. आज जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में LOC के पास भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी मार गिराया है। मामले पर अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी ने नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि, इसके बाद कुछ आतंकी डरकर वापस भागने में सफल हो गए। इस घटना के बाद सेना का इलाके में सर्च अभियान चल रहा है।

    गौरतलब है कि, 12 नवंबर को भी जामु-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने 2 गैर स्थानीय निर्दोष  श्रमिकों को गोली मारकर घायल कर दिया था। इससे पहले भी बीते 3 नवंबर को अनंतनाग जिले में ही एक प्राइवेट स्कूल में काम कर रहे दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने गोलीबारी कर उन्हें घायल कर दिया था। इनमे से एक मजदुर बिहार से और दूसरा नेपाल से था।

    पता हो कि, पड़ोसी देश पाकिस्तानी आज भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अक्सर वह सीमा पार से आतंकी गतविधियों को अंजाम देने की कोशिश में जुटा रहता है। इससे पहले यहां के करनाह सेक्टर में बीते 26 अक्टूबर को घुसपैठ की कोशिश हुई थी। इस दौरान भी यहां एक पाकिस्तानी आतंकवादी को ढेर कर दिया गया था। जबकि तब एक आतंकी भाग निकला था।