
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के कुलगाम (Kulgaam) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जिसमें एक आतंकवादी भी मारा गया है। वहीँ कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के एक जवान के घायल होने की भी खबर है।
#WATCH | One terrorist killed in an encounter in Kulgam, Jammu and Kashmir. Incriminating materials including arms & ammunition recovered. A search operation is underway in the area.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/1OIdeTyEMc
— ANI (@ANI) June 27, 2023
वहीं मामले पर कश्मीर जोन पुलिस ने खबर दी कि, कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ है। फ़िलहाल मृतक के पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है।वहीं उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। मामले पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह भी बताया कि कुलगाम जिले के हुवरा गांव में मुठभेड़ हुई है। यहां आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी।
J&K | One terrorist neutralised in an encounter in Kulgam. Identification & affiliation being ascertained. Incriminating materials including arms & ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) June 27, 2023
स्थानीय आतंकी ढेर
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मौके पर सुरक्षाबलों के साथ घेराबंदी की गई। इस खुनी मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान घायल हो गया। बाद में एक स्थानीय आतंकी को मार गिराया गया। इस आतंकवादी की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल घटनास्थल पर हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। आस-पास सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी दें कि इसी इस माह की शुरुआत यानी बीते 2 जून को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तब सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था। पता हो की मुठभेड़ की ये घटना राजौरी के दस्सल फॉरेस्ट एरिया के दस्सल गुजरां में हुई थी।