indian army
Photo Credit- Twitter

Loading

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jamuu-Kashmir) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के उरी सेक्टर (Uri Sector) में आज यानी शनिवार सुबह आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। इसके साथ ही आज आतंकवादियों और सैनिकों के बीच फायरिंग भी हुई है। 

इस बीच पाकिस्तानी की तरफ से घटना स्थल के ऊपर एक क्वाडकॉप्टर उड़ाने की कोशिश की गई लेकिन भारतीय सेना ने फायर कर उसे भी आज पीछे धकेल दिया है।

मिली खबर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आज तड़के आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। आतंकवादियों और अपने सैनिकों के बीच आज गोलियों का का आदान-प्रदान हुआ। पाकिस्तानी पक्ष ने घटना स्थल पर एक क्वाडकॉप्टर उड़ाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने फायर कर उसे वह जल्दी से पीछे हटा दिया।

गौरतलब है कि, बीते साल 2022 अगस्त में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों (Army)ने उरी (Uri) में ही एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम तो किया था और वहां तीन आतंकियों को मार गिराया था। दरअसल तब उरी सेक्टर में LOC के पास इस तरफ (भारत में) घुसपैठ की कोशिश करते हुए तीन आतंकी ढेर किए गए थे । इसके साथ ही आतंकियों के पास से हथियार और बड़ी मात्र में गोलाबारूद बरामद किए गए थे।