पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नागपुर: महाराष्ट्र के वर्धा जिले (Maharashtra Road Accident) में सोमवार देर रात एक कार के पुल से गिरने से उसमें सवार कुछ मेडिकल छात्रों और एक विधायक के बेटे समेत सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 2-2 लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।  

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे जिले के सेल्सुरा गांव में हुआ। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि चालक का कार पर से नियंत्रण खो गया, जिससे वाहन पुल से नीचे गिर गया। कार में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

    मृतकों में एमबीबीएस के कुछ छात्र और तिरोरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विजय रहांगडाले का बेटा शामिल है। भाजपा विधायक के बेटे आविष्कार, नीरज चौहान, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जैसवाल और पवन शक्ति की इस हादसे में मौत हुई है।