malik-and-modi
Pic: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Meghalaya Governor Satya Pal Malik) ने बीते गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Goverment) पर निशाना साधा। जी हाँ, उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों को उठाने के लिए उन्हें अपना पद गंवाने का कोई भी डर नहीं है। वह मूल रूप से एक किसान हैं और उनकी राजनीतिक ट्रेनिंग पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह (Chawdhury Charan Singh) के नेतृत्व में ही हई है। उनका मानना था कि अगर आपको किसानों के लिए कुछ छोड़ना है, तो छोड़ो, लेकिन उनके लिए जरुर लड़ो और आवाज भी उठाओ।

    इसके साथ ही मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार पर निशाना लेते हुए कहा कि,”जम्मू कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए करोड़ो की रिश्वत ऑफर पर जब उनसे CBI पूछेगी तो मैं उनका नाम भी बता  दूंगा।” साथ ही मलिक ने कहा कि जब मैंने यह बात PM नरेंद्र मोदी को बताई तो उन्होंने भी मेरा समर्थन किया। जिस पर PM ने कहा कि भ्रष्ट्राचार से वो कोई भी समझौता नहीं करेंगे।

    वहीं राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि, सेवानिवृत्ति के बाद उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं है, इसीलिए वह केंद्र से लड़ भी सके। गौरतलब है कि, राज्यपाल पहले भी कृषि कानूनों को लेकर केंद्र और पीएम मोदी की आलोचना कर चुके हैं।