
नई दिल्ली: भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोविड से जूझने के बाद शुक्रवार को निधन हो गया। इससे पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया था। उन्होंने रात 11 . 30 पर आखिरी सांस ली। सिंह के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस सांसद शशि थरूर सहित कई नेताओं ने शोक जताया है।
मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया जिनका असंख्य भारतीयों के ह्रदय में विशेष स्थान था। अपने प्रेरक व्यक्तित्व से वे लाखों के चहेते थे । मैं उनके निधन से आहत हूं ।” उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ मैने कुछ दिन पहले ही श्री मिल्खा सिंह जी से बात की थी । मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बात होगी । उनके जीवन से कई उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी । उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें।
पीएम मोदी का ट्वीट-
In the passing away of Shri Milkha Singh Ji, we have lost a colossal sportsperson, who captured the nation’s imagination and had a special place in the hearts of countless Indians. His inspiring personality endeared himself to millions. Anguished by his passing away. pic.twitter.com/h99RNbXI28
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुविख्यात धावक, ‘पद्मश्री’ से सम्मानित ‘फ्लाइंग सिख’ श्री मिल्खा सिंह जी का निधन खेल जगत की अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
सीएम योगी का ट्वीट-
सुविख्यात धावक, ‘पद्मश्री’ से सम्मानित ‘फ्लाइंग सिख’ श्री मिल्खा सिंह जी का निधन खेल जगत की अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा है।
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 19, 2021
कांग्रेस नेता शशि थरूर का ट्वीट-
Grieving the passing away of The legendary Milkha Singh, who incarnated athletics for millions of Indians. “The Flying Sikh” captured the nation’s imagination w/ his life story, his exploits on the track & his strength of character. A painful national loss. OmShanti. pic.twitter.com/9NrefGm34s
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 19, 2021
जेपी नड्डा का ट्वीट-
Pained to know about the demise of legendary athlete, Padma Shri Milkha Singh ji. The personality of the Flying Sikh will keep inspiring generations to come. He has left an indelible mark on world athletics. My deepest condolences to his family and followers.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 19, 2021
गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट-
India mourns the sad demise of legendary sprinter Shri Milkha Singh Ji, The Flying Sikh. He has left an indelible mark on world athletics. Nation will always remember him as one of the brightest stars of Indian sports. My deepest condolences to his family and countless followers. pic.twitter.com/HsHMXYHypx
— Amit Shah (@AmitShah) June 18, 2021
नितिन गडकरी का ट्वीट-
करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, पद्म श्री #MilkhaSingh जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। फ़्लायिंग सिख की कहानी हमेशा ही खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2021
गौर हो कि पद्मश्री मिल्खा सिंह 91 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनके बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं। उनकी हालत शुक्रवार शाम से ही खराब थी और बुखार के साथ आक्सीजन भी कम हो गई थी। आखिरकार देर रात ऐसी खबर आई जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी।