PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

    Loading

    नई दिल्ली: मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट (Moscow-Goa chartered flight) जिसे गोवा एटीसी (Goa ATC) को बम की धमकी मिलने के बाद बीती रात गुजरात के जामनगर (Jamnagar) डायवर्ट किया गया था। अब यह फ्लाइट गोवा के लिए रवाना हुई। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार यह कॉल फर्जी थी। फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पूरी तरह से जांच के बाद विमान को गोवा के लिए रवाना कर दिया गया। 

    जानकारी के अनुसार यह एक फर्जी कॉल पाया गया और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालात समान्य होने के बाद विमान को रवाना कर दिया गया।

    एयरलाइन ‘अज़ूर एयर’ (Azur Air) के मॉस्को से गोवा आ रहे विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसे गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर उतारा गया था। हालांकि उसमें कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान को सोमवार रात यहां आपात स्थिति में उतारा गया। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और स्थानीय पुलिस के दलों ने विमान की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि विमान के जामनगर हवाई अड्डे से कुछ घंटों में अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।