‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ समिति की पहली आधिकारिक बैठक आज, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द करेंगे अध्यक्षता

Loading

नई दिल्ली: ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ (One Nation One Election) समिति की पहली आधिकारिक बैठक आज यानी बुधवार को  होने की बात सामने आई है। बैठक पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (Ram Nath Kovind) की अध्यक्षता में की जाएगी। यह जानकारी सूत्रों की हवाले से मिली है।

 सूत्रों की मानें तो  ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ समिति (One Nation One Election committee ) की पहली आधिकारिक बैठक आज दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में उनके आवास पर होने की संभावना है। 

बता दें कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की हाल ही में एक समिति बनाई गई है। इस कमेटी में आठ सदस्य हैं। इस 8 सदस्यीय समिति के पूर्व राष्ट्रपति कोविंद अध्यक्ष हैं। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पूर्व राज्यसभा एलओपी गुलाम नबी आज़ाद और अन्य को समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। 

इनके अलावा कमेटी में सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे , एन के सिंह और संजय कोठरी को शामिल किया गया है। हालांकि अधीर रंजन ने कमेटी से  अपना नाम वापस लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।