PM Narendra Modi
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा जिले के पल्ली गांव के दौरे पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही पीएम वहीं से देश भर की पंचायतों (Panchayati Raj Diwas 2022) के प्रधानों से वर्चुअल संवाद करने वाले है। मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। 

    ज्ञात हो कि पीएम मोदी पल्ली पंचायत घर भी जाएंगे और वहां के सरपंच एवं पंचों से बात करेंगे। पंचायतों के प्रधानों से वर्चुअल संवाद के दौरान मोदी अच्छा प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करेंगे। मोदी अपने दौरे के दौरान यहां इंटैक फोटो गैलरी तथा नोकिया सेंटर का भी भ्रमण करने वाले हैं। साथ ही अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी का भी भ्रमण करेंगे। 

    उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के दौरे के चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। मोदी अपने दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर को कई सौगातें देंगे। मोदी यहां पांच एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के साथ ही बनिहाल-काजीगुंड टनल का उद्घाटन भी करेंगे। इन सब के बीच उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले 4 वर्ष में बिजली उत्पादन दोगुना करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी 850 मेगावाट रेटले तथा 540 मेगावाट क्वार हाइड्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी रविवार को करेंगे।