Parliament Security Breach Case

Loading

नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार (11 मार्च) को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले (Parliament Security Breach Case) में अपनी जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को 45 दिन का और समय दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में जांच पूरी करने के लिए कोर्ट से 90 दिन का समय मांगा था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले हफ्ते एक आवेदन दायर किया था और मामले की जांच पूरी करने के लिए 90 दिनों का समय मांगा था, जिसमें कहा गया था कि मामला संवेदनशील है और कुछ रिपोर्टों की प्रतीक्षा है। साथ ही डिजिटल डेटा भी भारी मात्रा में है।

गौरतलब है कि संसद पर 2001 में हुये आतंकवादी हमले की बरसी पर एक बड़े सुरक्षा चूक में, दो लोग – सागर शर्मा और मनोरंजन डी – शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए और केन से पीली गैस छोड़ी तथा वहां से बाहर निकलने से पहले पहले नारे लगाए। लगभग उसी समय, दो अन्य आरोपियों – अमोल शिंदे और आज़ाद – ने भी संसद परिसर के बाहर ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ चिल्लाते हुए केन से रंगीन गैस छोड़ी थी।