BJP's backward classes meeting in Hyderabad
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Loading

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार (26 सितंबर) को नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। अभिनंदन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक ‘मोदी की गारंटी’ है।

नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ (महिला आरक्षण विधेयक), जो राज्य विधानसभाओं और लोकसभा में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देता है, मोदी की गारंटी है।” 

पीएम मोदी ने कहा, “नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ मेरी बहनों के अधिकारों की गारंटी है, यह मेरी बहनों के सपनों को पूरा करने की गारंटी है, यह महिलाओं के सामर्थ्य की पहचान है और यह विकसित भारत की गारंटी भी है।” गुजरात के अहमदाबाद में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में अपने संबोधन में 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में कहा कि आप रक्षाबंधन पर मुझे ‘राखियां’ भेजती हैं और महिला आरक्षण आपके भाई की तरफ से उपहार है।