modi

Loading

नई दिल्ली. आज यानी 17 सितंबर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ (IICC) के पहले पार्ट का इनॉगरेशन करेंगे। जानकारी दें की यह कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा है। यह दुनिया के सबसे बड़े MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर में से भी एक होगा।

वहीं इसके अलावा आज PM मोदी द्वारका सेक्टर – 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर – 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी इनॉगरेशन करेंगे। इसके साथ ही नया यशोभूमि द्वारका सेक्टर -25 एक अंडर ग्राउंड स्टेशन है जो सीधे शहर की जरूरी जगहों जैसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा होगा।

जानें यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की कुछ ख़ास बातें 

  • इस कन्वेंशन सेंटर में 11000 से ज्यादा लोगों के बैठने की भी क्षमता है।
  • इस सेंटर में 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और और 13 मीटिंग रूम बनाए गए हैं।
  • वहीं इस कन्वेंशन सेंटर का प्लेनरी हॉल विजिटर को ग्लोबल लेवल का अद्भुत अनुभव देगा।
  • वहीं केंद्र सरकार ने इसे लगभग 5400 करोड़ रुपए की बड़ी लागत से बनाया है।
  • इसके साथ ही यह 219 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला हुआ है।
  • इसमें देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन भी लगेगी।

यह भी बताते चलें कि, PM नरेंद्र मोदी ने इसी साल बीते 26 जुलाई को नई दिल्ली में भारत मंडपम का इनॉगरेशन किया था। जिसमें G20 की मीटिंग भी हुई थी। इस शानदार कन्वेंशन सेंटर में 7,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है, जहां फिलहाल 5,500 लोगों के बैठने की क्षमता है।