PIC: ANI/Twitter
PIC: ANI/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: इस साल पूरा देश आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ (Amrit Mahotsav) मना रहा है। इस मौके को और भी ज़्यादा खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ (Har Ghar Tiranga Campaign) का आगाज किया है। इस अभियान के अंतर्गत सभी लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Photo) हो रही है। 

    दरअसल, इस तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) ने छोटे-छोटे नौनिहालों को तिरंगा बांटती हुई नजर आ रहीं हैं। ऐसा करके वे हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की दिशा में में अपना योगदान दे रही हैं। इस तस्वीर को न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

    एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मकई मां इस मुहीम को आगे बढ़ा रही है, वहीं दूसरी तरफ बच्चे भी इस अभियान का महत्त्व समझ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची हमारे देश के वीर सैनिकों को तिरंगा झंडा देती हुईं दिखाई दे रही है। इस वीडियो देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है। 

    वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्कूली बच्चों संग तिरंगा झंडा फहराया है। उन्होंने बच्चों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया। बता दें कि इससे पहले ही वे काफी दिनों से लोगों को हर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।