PM Modi's greetings on the occasion of National Science Day
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर PM मोदी की बधाई (डिजाइन फोटो)

Loading

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) पर सभी वैज्ञानिकों (Scientists) और अन्वेषकों (Inventors) को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शुभकामनाएं।

हमारी सरकार युवाओं में शोध और नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। विकसित भारत के हमारे सपने को साकार करने के लिए यह महत्वपूर्ण है।”राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) हर वर्ष 28 फरवरी को ‘रमन प्रभाव’ की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इसी दिन सर सी वी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की घोषणा की थी, जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।  

(एजेंसी)