पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली. रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) सेनाओं के बीच चौथे दिन जंग (War) और तेज हो गई है। यहां स्थानीय नागरिक हथियार लेकर रुसी सेना (Russian Army) का सामना करने उतर चुके हैं। वहीं रुसी सेना भी लगातार आगे बढ़ रही है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यूक्रेन के मुद्दे (Ukraine Crisis) पर एक उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) करनेवाले है। यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से हुई थी बातचीत

    इससे पहले यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की और शांति लाने के प्रयासों में योगदान देने की पेशकश की। इस दौरान पीएम मोदी ने जंग में हुए जान-माल के नुकसान पर गहरा दुःख व्यक्त किया।

    निंदा प्रस्ताव पर मतदान में भारत ने नहीं लिया हिस्सा

    वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में शुक्रवार को यूक्रेन पर रूसी हमले को रोकने और सेना को वापस बुलाने के प्रस्ताव पर मतदान हुआ। जिसमें भारत, चीन और यूएई ने हमले की निंदा करते मतदान में हिस्सा नहीं लिया। इस दौरान यूक्रेन पर हमले के खिलाफ पेश किए गए प्रस्ताव के समर्थन में 15 में से 11 सदस्य देशों ने वोट किया। हालांकि, रूस ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल किया। रूस के खिलाफ प्रस्ताव के समर्थन में वोट करने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, अल्बानिया, ब्राजील, गैबॉन, घाना, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको और नॉर्वे शामिल हैं।

    रूस ने की भारत की सराहना

    उधर, रूस ने UNSC के प्रस्ताव में भारत के रुख की सराहना की। भारत में रूसी दूतावास ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि, “25 फरवरी, 2022 को UNSC में मतदान में भारत की स्वतंत्र और संतुलित स्थिति की हम सराहना करते हैं। विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की भावना में रूस यूक्रेन के आसपास की स्थिति पर भारत के साथ घनिष्ठ संवाद बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।”