Bedroll

Loading

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने AC कोच में RAC पैसेंजर्स के लिए बेडरोल को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। ऐसे में अब AC कोच में RAC पैसेंजर्स के लिए आज हम एक अच्छी खबर लेकर आये है। इस बारे में रेलवे बोर्ड ने इस पत्र में सलाह दी है कि सी क्लास (एसी चेयर कार को छोड़कर) में प्रत्येक आरएसी यात्री को बेड रोल किट प्रदान की जा सकती है क्योंकि बेड रोल शुल्क किराए में शामिल है।

रेलवे की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि जिस तरह से एसी कोच में सफर करने वाले कंफर्म टिकिट यात्रियों को बेडरोल किट (चादर, तकिया, कंबल) दिया जाता है अब उसी तरह से RAC पैसेंजर्स को भी बेडरोल किट की सुविधा दी जाएगी।

इस संबंध में, यह दोहराया जाता है कि एसी क्लास (एसी चेयर कार को छोड़कर) में आरएसी यात्रियों को कोच में यात्रा करने वाले अन्य वास्तविक यात्रियों के समान पूर्ण बेडरोल किट (लिनन और कंबल) प्रदान की जानी चाहिए। साथ ही रेलवे बोर्ड ने यह भी कहा है कि उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना आवश्यक है।