Mumbai Rains: Red alert issued in Mumbai, heavy rain may occur for next 4 to 5 days – 15 NDRF teams deployed
File

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अधिकतर शहर में भारी बारिश हो रही है। जिससे शहरों के इलाकों में पानी भर गया है। वहीं मुबई (Mumbai के कई इलाकों में सुबह भारी बारिश दर्ज की गई। कुर्ला, चेम्बूर, अंधेरी में भारी जल जमाव हो गया है, जिस वजह से अंधेरी सबवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है।

बसों को किया गया डायवर्ट
मुंबई में भारी बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में पानी का जलभराव हा गया है। इस वजह से बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) लिमटेड ने 12 से ज्यादा मार्गों  पर बसों को डायवर्ट किया है।

भारी बारिश के चलते यातायात प्रभावित
भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई। जिस वजह से यातायात लंबे समय तक बाधित रहा। अंधेरी और दहिसर सबवे में कुछ समय के लिए पानी भर गया। फिलहाल, उपनगरीय लोकल ट्रेन नेटवर्क सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। 

 100 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज
शुक्रवार को 9 घंटे में सांताक्रुज वेदर ब्यूरो में 100 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। IMD के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक उपनगर में औसतन 115.2 एमएम, जबकि (कोलाबा वेदर ब्यूरो) शहर में औसतन 92.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। लागों के घरों में बारिश का पानी भर गया है।