US Navy plane missing, exercise was going on in Norway
Representative Picture

    Loading

    नई दिल्ली: मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में बड़ा हादसा हुआ है। भिंड में इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) का विमान क्रैश (Plane Crash) हो गया है। जानकारी के मुताबिक, प्लेन एयरफोर्स का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट था। घटना में एयरक्राफ्ट के पायलट के घायल होने की खबर है। 

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, मध्य प्रदेश के भिंड के एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि, भिंड में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश हुआ है। इस हादसे में विमान में मौजूद पायलट घायल हुआ है।

    इस मामले में भारतीय वायुसेना ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है।  भारतीय वायुसेना ने बताया है कि, भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमान में आज सुबह केंद्रीय क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है। इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।