Halwa Ceremony held at Finance Ministry
ANI Photo

    Loading

    नई दिल्ली. 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) पर गुरुवार को वित्त मंत्रालय में ‘हलवा समारोह’ (Halwa Ceremony) आयोजित किया गया। यह समारोह केंद्रीय बजट 2023-24 (Union Budget 2023-24) से संबंधित दस्तावेजों की छपाई की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।

    ‘हलवा समारोह’ में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

    बता दें कि केंद्रीय बजट 2023-24 पेपरलेस रूप में दिया जाएगा और 1 फरवरी, 2023 को पेश किया जाएगा। इससे पहले ‘हलवा सेरेमनी’ से बजट की छपाई की कवायद शुरू हो जाती थी।

    गौरतलब है कि बजट 2021-22 को पहली बार पेपरलेस रूप में वितरित किया गया था। 26 नवंबर, 1947 को स्वतंत्र भारत के पहले बजट के बाद यह पहली बार हुआ कि दस्तावेज भौतिक रूप से छापे नहीं गए थे।

    वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, “1 फरवरी, 2023 को संसद में वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद, बजट दस्तावेज Android और Apple OS दोनों प्लेटफार्मों पर ‘केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप’ पर उपलब्ध होंगे।”

    हलवा समारोह में, केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ डॉ. टी.वी. सोमनाथन, वित्त सचिव और व्यय सचिव; अजय सेठ, सचिव, आर्थिक मामले; तुहिन कांता पाण्डेय, सचिव, दीपम; संजय मल्होत्रा, सचिव, राजस्व; डॉ. अनंत वी. नागेश्वरन, मुख्य आर्थिक सलाहकार; नितिन गुप्ता, अध्यक्ष, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी); विवेक जौहरी, अध्यक्ष, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी); और आशीष वछानी, अतिरिक्त सचिव (बजट) ने भाग लिया। इसके अलावा बजट तैयार करने और संकलन प्रक्रिया में शामिल वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।