Patna Junction
File Photo

Loading

पटना. बिहार (Bihar) के पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन (Patna Junction railway station) को बम से उड़ाने का धमकी भरा फोन आने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सोमवार रात धमकी भरा फोन आया। जिसके तुरंत बाद आरपीएफ और जनरल रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने जांच शुरू कर दी। हालांकि, गहन जांच के बाद यह फोन कॉल फर्जी निकली। फोन करनेवाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमृतेंदु शेखर ठाकुर, एसपी (रेल) बिहार ने कहा, “बीती रात पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी मिली थी। फोन करने वाले राजेश कुमार रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्टेशन पर उसकी तलाश की जा रही है। राजेश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, जिससे गुस्से में आकर उसने धमकी भरा फोन कर दिया। आगे की जांच जारी है।”

आरपीएफ पटना के इंस्पेक्टर विपिन चतुर्वेदी ने बताया कि, “पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरी कॉल मिलने पर, हमने तुरंत सभी प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालयों, विश्राम कक्षों, वॉशरूम, क्लॉक रूम, पार्किंग क्षेत्र के अलावा ट्रेनों में सवार यात्रियों के सामान के साथ-साथ स्टेशन पर भी तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि कुछ नहीं मिला। हमने उच्च अधिकारियों के साथ-साथ पटना पुलिस को भी सूचित कर दिया है। कॉल का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।”