Central Railway
Representative Photo

Loading

भुसावल. मध्य रेलवे महाराष्ट्र में 9 अक्टूबर से 2 जोड़ी विशेष ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नागपुर, पुणे, गोंदिया चलाएगी. ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी. महाराष्ट्र के यात्रियों को त्योहारी सीजन के लिए रेलवे विभाग ने सौगात दी है. अब मुंबई-नागपुर दुरंतो विशेष दैनिक गाड़ी क्रमांक – 02289 डाउन मुंबई– नागपुर दुरंतो विशेष गाड़ी यह प्रस्थान स्टेशन से 20.15 बजे  10 अक्तूबर से अगले आदेश मिलने तक चलेगी और अगले दिन नागपुर 07.20 बजे पहुंचेगी.

गाड़ी क्रमांक – 02290 अप नागपुर –मुंबई दुरंतो विशेष गाड़ी यह प्रस्थान स्टेशन से 20.40 बजे 9 अक्टूबर से अगले आदेश मिलने तक चलेगी और अगले दिन छत्रपति  शिवाजी महाराज टर्मिनस 08.05 बजे पहुंचेगी.

टाइमिंग और हाल्ट

इगतपुरी को छोड़कर नियमित ट्रेन नंबर 12289/12290 दुरंतो एक्सप्रेस में 8 स्लीपर, 9 एसी -3 टीयर, 3 एसी -2 टीयर और 1 फर्स्ट एसी की व्यवस्था की गई है.

 मुंबई-गोंदिया सुपरफास्ट विशेष गाड़ी

गाड़ी क्रमांक – 02105  डाउन  मुंबई – गोंदिया विशेष गाड़ी     छत्रपति  शिवाजी महाराज टर्मिनस  से 19.05 बजे 9 अक्टूबर से (अगले आदेश मिलने तक) चलेगी और अगले दिन गोंदिया 11.20 बजे  पहुंचेगी. गाड़ी क्रमांक – 02106 अप गोंदिया – मुंबई विशेष गाड़ी 10 अक्टूबर (अगले आदेश मिलने तक) से प्रस्थान स्टेशन 15.00 बजे चलेगी और अगले दिन छत्रपति  शिवाजी महाराज टर्मिनस 07.00 बजे पहुंचेगी.

आरक्षण की बुकिंग शुरू

इगतपुरी को छोड़कर नियमित ट्रेन नंबर 12105/12106 विदर्भ एक्सप्रेस के समान आरक्षण 02289/02290 दुरंतो स्पेशल और  और 02105 सुपरफास्ट विशेष ट्रेनों की बुकिंग 8 अक्टूबर से सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो गई है. इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी. यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी गई है.