Sand Troly

  • पुलिस प्रशासन की सबसे बड़ी कार्रवाई
  • जिला प्रशासन-राजस्व विभाग उदासीन

Loading

जलगांव. रावेर-पाल रोड पर पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा अवैध रेत की ढुलाई करनेवालों पर बड़ी कार्रवाई कर रेत से भरे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया है. इस संबंध में गुनाह दर्ज कर प्रशासन और पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है. जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते अनेक स्थानों पर दिनदहाड़े अवैध रूप से रेत की ढुलाई और तस्करी की जा रही है जिसके प्रति राजस्व विभाग और जिला प्रशासन ने उदासीनता अपना रखी है.

प्राप्त खबर के अनुसार पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को खबर मिली कि रावेर-पाल रास्ते से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से रेत ढोई जा रही है. खबर के आधार पर राजस्व विभाग अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध रूप से रेत ले जा रहे चार ट्रैक्टरों को पकड़ लिया. ट्रैक्टर ड्राइवरों के खिलाफ गुनाह दर्ज कर रावेर पुलिस उनसे अभी पूछताछ कर रही है.

अवैध कारोबारियों के बढ़े हौसले

कार्रवाई के बाद इलाके के लोगों का कहना है कि इस तरह से यहां से रोजाना कई ट्रैक्टरों से रेत अवैध रूप से ढोई जाती है, पर राजस्व विभाग के पटवारी, मंडल अधिकारी और अन्य अधिकारी इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं देते, इसके चलते अवैध रूप से रेत ढोनेवालों के हौसले बढ़ गये हैं.

ग्रीमीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अवैध रूप से रेत उत्खनन और ढुआई अगर बंद नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे ऐसी चेतावनी भी लोगों ने दी है.