यूनानी को भी शामिल करने का उठा मुद्दा

Loading

जलगांव. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अब्दुल गफ्फार मलिक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जलगांव शहर में पंडित दीनदयाल मेडिकल हब में यूनानी को शामिल कराने की गुहार सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से लगाई है. टोपे को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.  प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंडित दीनदयाल मेडिकल हब योजना जलगांव ज़िले में लागू की जा रही है. इस हब में यूनानी इलाज पद्धति को शामिल कराने की मांग जलगांव राष्ट्रवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने की है.

 मलिक ने स्वास्थ्य मंत्री से की मांग

 स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलिक ने कहा कि शहर में यूनानी मेडिकल कॉलेज है. पुरानी पद्धति से अनेक व्यक्ति इलाज कराते हैं. पंडित दीनदयाल मेडिकल हब में तत्काल यूनानी को भी शामिल कराने की मांग का ज्ञापन मंत्री टोपे को अल्पसंख्यांक विभाग प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलिक, प्रदेश महासचिव अकरम तेली, योगेश देसले, फारुख मटके सर, शारीक मलिक आदि ने सौंपा.