RESERVATION

Loading

साक्री. साक्री नगर पंचायत का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही चुनाव की तैयारियों की सरगर्मियां शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम)  भीमराज दराडे की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में चुनाव वाले 18 वार्डों का  आरक्षण लॉटरी द्वारा तय किया गया. चूंकि नगर पंचायत सभा 17 सदस्यों की है और महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण होने के चलते 9 वार्डों में अलग-अलग संवर्गों की महिलाएं ही उम्मीदवारी कर सकेंगी.

17 वार्डों में आरक्षण की रूपरेखा

सर्वसाधारण (ओपन-सब के लिए खुला) वर्ग में 8 वार्ड होंगे. जिस में महिलाओं के लिए 1, 5 ,7 , औऱ 10 ऐसे वार्ड घोषित हुए है.शेष 2, 9,11, तथा 16 सबके लिए खुला है. अनुसूचित जाति के हिस्से में 1 सीट आई है, जिसमें उक्त संवर्ग के स्त्री- पुरुष उम्मीदवारी कर सकेंगे. वार्ड 15 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति वर्ग के हिस्से में कुल 3 वार्ड हैं. वार्ड 3 और 8 (अ. ज.महिला) तथा वार्ड 4 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों हेतु आरक्षित है. जहां इसी वर्ग के स्त्री-पुरुष हिस्सा ले सकते हैं.

 पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के खाते में 5 वार्ड आए हैं. इस वर्ग के उम्मीदवारों में वार्ड  6, 12, और 17 वार्ड ओबीसी वर्ग की महिलाओं के हक में है. वार्ड 13 और 14 में ओबीसी वर्ग के स्त्री-पुरुष उम्मीदवारी कर सकते हैं. आरक्षण तय करने हेतु आयोजित इस विशेष बैठक की अध्यक्षता एसडीएम भीमराज दराडे ने की, साथ नगरपंचायत के मुख्य्याधिकारी देवेंद्र परदेशी पुलिस निरीक्षक दिनेश आहेर और सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता तथा नगरपंचायत के निवर्तमान नगराध्यक्ष अरविंद भोसले, गुट नेता ज्ञानेश्वर नागरे, एनसीपी के  तहसीलाध्यक्ष जितेंद्र मराठे, भाजपा के तहसीलाध्यक्ष वेडु सोनवणे, शिवसेना के तहसीलाध्यक्ष पंकज मराठे, कांग्रेस के शहराध्यक्ष सचिन सोनवणे, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष एड़. नरेंद्र मराठे, बापूसाहेब गीते, अकबर शेख, शैलेंद्र आजगे, एड़. गजेंद्र भोसले, पार्षद सुमित नागरे, याकूब पठान, नितिन बेडसे, कल्याण भोंसले, प्रमोद येवले, महेंद्र देसले, गोविंदा सोनवणे, रंगनाथ भवरे, विनोद पगारिया, विजय भोसले ,बंडू गिते,  किशोर वाघ,  राकेश दहिते,  योगेश भामरे, श्रीकांत कारले, जुबेर पठान,  दीपक वाघ, योगेश चौधरी, धनराज चौधरी आदि उपस्थित थे.

नाबालिकों ने निकाली लाटरी

नगर पंचायत के कार्यालय में लॉटरी द्वारा आरक्षण निकाला गया. नाबालिग बच्चों को बुलाकर उनके हाथों से वार्ड क्रमांक और आरक्षण-वर्ग की चिट्ठियां निकाली गईं. वार्ड क्रमांक 1 में सर्वसाधारण (ओपन)महिला आरक्षण है, वार्ड 2 सर्वसाधारण जन (ओपन) के लिए खुला है,  वार्ड 3- अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड 4 अनुसूचित जनजाति के लिए है,वार्ड 5 सर्वसाधारण (महिला), वार्ड 6 नागरिकों का पिछड़ा वर्ग-ओबीसी (महिला), वार्ड 7 सर्वसाधारण (महिला), वार्ड 8 अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड 9 सर्वसाधारण (ओपन), वार्ड 10 सर्वसाधारण (महिला), वार्ड 11 सर्वसाधारण (ओपन), वार्ड 12- ओबीसी वर्ग (महिला), वार्ड 13 ओबीसीवर्ग,  वार्ड 14 ओबीसी वर्ग , वार्ड 15 अनुसूचित जाति, वार्ड 16 सर्वसाधारण (ओपन),  वार्ड 17- नागरिकों का पिछड़ा वर्ग (महिला) ऐसा आरक्षण घोषित डिप्टी डीएम भीमराज दराडे द्वारा किया गया है.