घर पर ही आकाश कंदील बनाने प्रशिक्षण

  • वर्चुअल क्लास द्वारा विद्यार्थियों ने सीखे गुर

Loading

शिंदखेड़ा. दिवाली को देखते हुए हस्ती पब्लिक स्कूल एंड ज्यू.कॉलेज में ऑनलाइन वर्चुअल क्लासेस द्वारा ‘घर पर ही आकाश कंदील बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन स्थानीय शालेय सलाहकार समिति अध्यक्ष डॉ. विजय नामजोशी की संकल्पना एवं  शालेय समिति चेयरमैन कैलास जैन के मार्गदर्शन में किया गया था.

दिवाली के पहले घर की सफाई फराली, कंदील, खरीदी, रोशनाई आदि कामों में घर के सभी सदस्य बड़े उत्साह से हिस्सा लेते हैं.पर घर के बच्चों को भी इन कामों मे भाग लेने, उनके हाथों से तैयार किए गए आकाश कंदील घर में सजावट में बच्चों को शामिल करने के उद्देश्य से वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया था.

यादव ने दी कंदील बनाने की जानकारी

वर्चुअल कार्यशाला में हस्ती के  कला शिक्षक मनोहर यादव ने विद्यार्थियों को बांस की लकड़ी, धागा, गोंद, पेन्सिल, रबर व रद्दी  पेपर का उपयोग कर सरल सुंदर व कलात्मक आकाश कंदील  बनाने की जानकारी दी.  ‘आकाश कंदील ‘वर्चुअल कार्यशाला को सफल बनाने के लिए कला विभाग प्रमुख मनोहर यादव, राहुल भामरे,मोहन हालोर,शमीम कादियानी,प्रवीण गुरव ने मेहनत की.