11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

Loading

878 नए संक्रमित मिले

जलगांव. ज़िले में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. खान्देश की आर्थिक राजधानी जलगांव के हालात सबसे खराब हैं. बीते 24 घंटों के दौरान जिले में संक्रमण से 18 लोगों ने जान गवई हैं. 878 संक्रमित मिले. पिछले तीन दिनों के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की यह सबसे अधिक संख्या है.

जिले में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 40 हजार 65 पर जा पहुंची है. इनमें से 1008 मरीजों की मौत हो चुकी है. उधर भुसावल के विधायक सजंय सावकारे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी तक 29 हजार 168 व्यक्तियों ने संक्रमण पर मात किया है. मंगलवार को एक ही दिन में 707 रोगियों ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है.

मंगलवार कोरोना की स्थिति

जलगांव शहर 150

जलगांव ग्रामीण 49

भुसावल 51

अमलनेर 126

चोपडा 124

पाचोरा 37

भडगांव 35

धरणगांव 48

यावल 19

एरंडोल 34

जामनेर 56

रावेर 22

पारोला 34

चालीसगांव 25

मुक्ताईनगर 19

बोदवड 40

अन्य ज़िला 09

इस तरह एक ही दिन में कोरोना की चपेट में 878 मरीजों की पुष्टि की गई.