UPSC में बिना एग्जाम दिए बन सकते हैं ऑफिसर, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

    Loading

    नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से विभिन्न मंत्रालयों में कई पदों (UPSC Recruitment 2021) पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार  UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि, आवेदन की अंतिम तारीख कल यानी 22 मार्च को है। यानि आपके पास आवेदन करने का कल आखिरी मौका है।  

    मंत्रालयों में इन पदों पर होगी भर्ती 

    इस भर्ती प्रकिया में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, शिक्षा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, कानून और न्याय मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, कौशल विकास मंत्रालय और उद्यमिता मंत्रालयों में रिक्त पदों (UPSC Recruitment 2021) को भरे जाएंगे। 

    आधिकारिक लिंक 

    कैंडिडेट्स इस लिंक https://www.upsconline.nic.in/ पर विजिट करके इन पदों (UPSC Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही अप्लाई करने से पहले इस लिंक https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Advt-No-51-2021-Engl_0.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन  जरूर पढ़े। 

    कुल पद: 29

    संयुक्त सचिव – 3

    निदेशक (कृषि विपणन) – 1

    निदेशक (विमानन प्रबंधन) – 1

    निदेशक (कृषि व्यापार विशिष्टताएँ) – 1

    निदेशक (निर्यात विपणन) – 1

    निदेशक (विदेश व्यापार विश्लेषक) – 1

    निदेशक (रसद) – 1

    निदेशक (गोदाम विशेषज्ञता) – 1

    निदेशक (edu तकनीक) – 1

    निदेशक (edu कानून) – 1

    निदेशक (ICT edu) – 1

    निदेशक (मीडिया प्रबंधन) – 1

    निदेशक (बैंकिंग) – 1

    निदेशक (वित्तीय क्षेत्र में साइबर सुरक्षा) – 1

    निदेशक (डिजिटल अर्थव्यवस्था और फिनटेक) – 1

    निदेशक (डिजिटल अर्थव्यवस्था और फिनटेक) – 1

    निदेशक (बीमा) – 1

    निदेशक (मातृ स्वास्थ्य मुद्दे) – 1

    निदेशक (वित्त) – 1

    निदेशक (जल प्रबंधन) – 1

    निदेशक (मध्यस्थता और सुलह कानून) – 1

    निदेशक (साइबर कानून) – 1

    निदेशक (वित्त क्षेत्र के कानून) – 1

    निदेशक (अंतरराष्ट्रीय कानून) – 1

    निदेशक (न्यायिक सुधार) – 1

    निदेशक (राजमार्ग विकास के लिए नई तकनीक) – 1

    निदेशक (शिक्षा उद्यमिता में नवाचार) – 1

    आयु सीमा

    कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट दी जाएगी। 

    वेतनमान

    चयनित कैंडिडेट्स को अधिकतम 2 लाख रुपये (2,21,000) तक का वेतन दिया जा सकता है। उन्हें 7 वें वेतनमान, पे लेवल -14 / 13 के आधार पर सैलरी दी जाएगी।

    शैक्षणिक योग्यता

    कैंडिडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र की स्नातक डिग्री होनी चाहिए। पदों के अनुसार न्यूनतम योग्यता स्नातकोत्तर (PG) की डिग्री रखी गई है। न्यूनतम 10 साल के अनुभव वाले उम्मीदवारों को भर्ती के समय प्राथमिकता दी जाएगी।