लॉकडाउन में घर बैठे जगाएं आध्यात्मिक चेतना

Loading

कोरोना’ विषाणु ने संपूर्ण विश्‍व में मृत्यु का उत्पात मचा रखा है, लाखों लोग संक्रमित हैं. हालांकि अभी भी संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसी हालत में लॉकडाउन में घर बैठे रहना ही इससे बचने का उपाय बचा है. लॉकडाउन के एक्टेंशन से सभी का मनोबल गिरता जा रहा है बहरहाल इसे रोकने, आत्मबल बढ़ाने और आपदा की स्थिति में भी आनंदित रहने के लिए सनातन संस्था ने ‘ऑनलाइन सत्संगमाला’ आरंभ की है.

जाहिर है जो लोगों को घर में बैठने के बाद समझ नहीं आ रहा है क्या करें उनके लिए सनातन संस्था की यह आनलाईन संत्संग माला समय बिताने के साथ ही आध्यात्मिक चेतना को विकसित करने का अनूठा माध्यम बन रही है. इस श्रृंखला में छोटे बच्चों के लिए ‘बालसंस्कार वर्ग, आत्मबल बढाने हेतु ‘नामजप सत्संग, भावसत्संग, धर्मशिक्षा की आवश्यकता आदि अनेक प्रश्‍नों के उत्तर देनेवाला ‘धर्मसंवाद समेत दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं. ये सत्संग हिन्दी भाषा के साथ ही कन्नड, तेलगु, तमिल एवं मल्यालम भाषाओं में प्रक्षेपित किए जा रहे हैं सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति ने ‘लॉकडाउन’ की अवधि का सदुपयोग करने का आवाहन किया है.