File Photo
File Photo

    Loading

    -सीमा कुमारी

    इस वर्ष सावन महीने की पहली एकादशी यानी ‘कामिका एकादशी’ (Kamika Ekadashi) 24 जुलाई दिन रविवार को है। वैसे तो हर महीने दो एकादशी तिथि पड़ती है, लेकिन सावन महीने में पड़ने वाली एकादशी को बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। ‘कामिका एकादशी’ (Kamika Ekadashi) के दिन शंख, चक्र गदा धारण करने वाले भगवान विष्णु पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।

    शास्त्रों के अनुसार, ‘कामिका एकादशी’ का व्रत रखने वाले जातक को जीवन में किए गए समस्त पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही व्यक्ति धन धान्य की प्राप्ति होती हैं। तो आइए जानें कामिका एकादशी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में-

    तिथि

    ‘कामिका एकादशी’ तिथि आरंभ

    • 23 जुलाई 2022, शनिवार सुबह 11 बजकर 27 मिनट से
    • कामिका एकादशी तिथि का समापन
    • 24 जुलाई 2022, रविवार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर
    • उदयातिथि के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत 24 जुलाई को रखा जाएगा।

    शुभ मुहूर्त

    24 जुलाई को प्रात:काल से वृद्धि योग है, जो दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तक हैं। उसके बाद से ध्रुव योग लग जाएगा। इस दिन द्विपुष्कर योग रात 10 बजे से अगली सुबह 05 बजकर 38 मिनट तक हैं। रोहिणी नक्षत्र रात 10 बजे तक है और उसके बाद से मृगशिरा नक्षत्र होगा।

    इस दिन का शुभ समय या ‘अभिजित मुहूर्त’ दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक है। ‘राहुकाल’ का समय शाम 05 बजकर 35 मिनट से शाम 07 बजकर 17 मिनट तक है।  

    जो लोग ‘कामिका एकादशी व्रत’ करेंगे, वे भगवान विष्णु की पूजा प्रात:काल से कर सकते हैं। क्योंकि, सुबह से ही ‘वृद्धि योग’ है। इस दिन के योग और नक्षत्र शुभ हैं।

    ‘कामिका एकादशी’ पारण समय

    24 जुलाई को ‘कामिका एकादशी’ व्रत रखने वाले 25 जुलाई को प्रात: सूर्योदय के बाद व्रत का पारण करेंगे। इस दिन पारण करने का समय सुबह 05 बजकर 38 मिनट से सुबह 08 बजकर 22 मिनट तक है। 25 जुलाई को शाम 04 बजकर 15 मिनट पर द्वादशी तिथि का समापन होगा।

    व्रत की महिमा

    धार्मिक मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने और पूजन करने से न सिर्फ भगवान विष्णु बल्कि पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। साथ ही इस व्रत को करने से सभी बिगड़े काम भी बनने लगते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसे व्यक्ति जिन्हे किसी बात का भय हो उन्हें ‘कामिका एकादशी’ का व्रत जरूर करना चाहिए। इससे उनके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।