Propose Day

अपने प्यार (Love) का इजहार करते समय हर कोई कुछ खास करना चाहता है।

    Loading

    नई दिल्ली, वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2022) शुरू हो चुका है। इस वीक का दूसरा दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day 2022) मनाया जाता है। कहा जाता है यह दिन अपने दिल की बात कहने के लिए सबसे अच्छा दिन है। यदि आप किसी से प्यार करते है और अपने प्यार का इजहार करना चाहते है तो, आज का दिन काफी अच्छा है।

    अपने प्यार (Love) का इजहार करते समय हर कोई कुछ खास करना चाहता है। आप कई अनोखे तरीके से अपने प्यार का इजहार कर सकते है।जैसे, घुटनों पर बैठकर प्रपोज करना, ग्रीटिंग कार्ड के साथ प्रपोज करना। अपने प्यार के लिए उनका पसंदीदा गाना गाकर भी आप प्रपोज कर सकते है। कई लोगों को शायरी करने का शौक होता है। ऐसे में वह अपने प्यार का इजहार शायरी में भी कर सकते है। 

    आज भी कई लोग पुराने ज़माने का तरीका अपनाकर अपने प्यार का इजहार करते है। लेकिन, कुछ लोग नए ज़माने के साथ नए अंदाज़ में अपने दिल की बात कहना चाहते है। 

    लॉन्ग ड्राइव पर ले जाकर (Long Drive) 

    आप जिससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते है, उसे आप एक लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते है। वहां आप रोमांटिक अंदाज़ में अपने दिल की बात कह सकते है। 

    गाना गाकर (Song) 

    अगर आप शानदार गाते हैं और आपकी आवाज़ आपके पार्टनर को पसंद है, तो आप उन्हें गीत गाकर प्रपोस करें। इससे वह बेहद ही खुश हो जाएंगे और आपको झटपट गले लगा लेंगे।

    खाना बनाकर (Cooking) 

    अगर आपका पार्टनर खाने का शौकीन है तो आप अपने हाथों से कुछ टेस्टी सी डिश बनाकर उन्हें खुश कर सकते हैं। साथ ही मौका देखते ही आप उन्हें प्रपोस कर सकते हैं। यह उनके लिए बेहद खास तोहफा भी साबित हो सकता है।

    गिफ्ट्स देकर (Gifts)

    आप चाहें तो गिफ्ट्स देकर भी अपने पार्टनर को प्रपोस कर सकते हैं। आप उनके लिए गुलाब के फूल, चॉकलेट्स, ड्रेस आदि तरह के गिफ्ट्स खरीद कर उन्हें सरप्राइज़ दे सकते हैं।

    डिनर डेट पर ले जाकर (Dinner Date)

    यदि आप किसी को दिल से पसंद करते है और उसके साथ अपना पूरा जीवन व्यतीत करना चाहते तो, उन्हें एक डिनर डेट पर लेकर जा सकते है। यहां आप उनकी फेवरेट डिश ऑर्डर कर उन्हें खुश करके अपनी दिल की बात कह सकते है।