शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-ANI Twitter)
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: पूरी दुनिया में आज वर्ल्ड पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2021) मनाया जा रहा है। इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। लेकिन कोविड के कारण इस बार कोई प्रोग्राम नहीं आयोजित हुए हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वृहद वृक्षारोपण अभियान ‘अंकुर कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया। उन्होंने जनता से पेड़ लगाने की अपील की है। 

    बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वृहद वृक्षारोपण अभियान ‘अंकुर कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने ‘अंकुर कार्यक्रम’ के अंतर्गत पौधरोपण करने वाले विभिन्न जिलो के नागरिकों से भी बात की। 

    सीएम शिवराज ने कहा कि पेड़ जीवन देता है इसलिए मैं सबसे अपील करता हूं कि वर्ष में एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें। अंकुर कार्यक्रम हमने इसी उद्देश्य से शुरू किया है। आप सभी अंकुर अभियान से जुड़ें और पौधे लगाएं।