india corona
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) अब कमजोर पड़ने लगा है। एक ओर जहां मृतकों की संख्या कम हो रही है, वहीं दूसरी ओर संक्रमित भी कम मिल रहे हैं । इतना ही नहीं, एक्टिव केसेस कम होने से अब डॉक्टरों ने भी राहत की सांस ली है। लेकिन खतरा अब भी टला नहीं है। बारिश के दिनों में संक्रमण तेजी से फैलता है। यही वजह है कि डॉक्टरों ने सावधान और सतर्क रहने की अपील की है। इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,350 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 388 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15,176 लोग कोरोना से ठीक हो गए। इस इस बात की जानकारी मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,350 नए कोरोना के मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,26,471 हो गई है। वहीं 388 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,154 हो गई। हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य में आज 15,176 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 56,69,179 हो गई। फिलहाल राज्य में 1,38,361 एक्टिव मामले हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट 95.69% और डेथ रेट 1.93% दर्ज किया गया।

    मुंबई में आए 575 नए मामले

    मुंबई में पिछले 24 घंटे में 575 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 14 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं 718 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 95% दर्ज किया गया।

    बीएमसी के मुताबिक मुंबई में आज 23,681 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। मुंबई में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,17,683 और मृतकों की कुल संख्या 15,216 हो गई है। मुंबई में अभी तक कुल 6,84,825 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल मुंबई में 15,390 मरीजों का इलाज चल रहा है।

    नागपुर में कोरोना शांत!

    नागपुर में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन हाहाकार मचने के बाद शांत हो गया है। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सिर्फ 04 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा जिले में आज 281 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं। जिले में अब तक कुल 4,76,491 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं 9,010 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई हैं। फिलहाल जिले में 1,532 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में आज 7,818 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई।