Cyber cell interrogates rapper Badshah in online betting app FairPlay Case
रैपर बादशाह से ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 'फेयरप्ले' के मामले में साइबर सेल ने की पूछताछ

Loading

मुंबई.  सोशल मीडिया पर फर्जी फॉलोवर और ‘लाइक्स’ बनाने और बेचने वाले एक गिरोह की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने रैप गायक बादशाह से नौ घंटे तक गहन पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बादशाह अपराध सूचना इकाई (सीआईयू) कार्यालय में अपराह्न साढ़े बारह बजे पहुंचे और रात तकरीबन पौने दस बजे बाहर निकले। उन्होंने कहा कि रैपर बादशाह को शनिवार दोपहर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सोशल मीडिया पर किसी ने बॉलीवुड गायिका भूमि त्रिवेदी की फर्जी प्रोफाइल बना दी थी जिसकी पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद सीआईयू ने गिरोह की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने एक गिरोह का पता लगाया जो सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाता है और ‘प्रभावशाली’ लोगों को फर्जी फॉलोवर और लाइक्स बेचता है। पुलिस ने इस मामले में करीब 20 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।