Devendra Fadnavis
File Photo

Loading

मुंबई: मुंबई शहर में कोरोना जाँच में कमी को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चिंता जताई हैं, गुरुवार को इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा हैं. इसी के साथ राज्य में हो रही मौतो को लेकर को सरकार का ध्यान आकर्षण किया हैं. 

अपने पत्र में पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा, मुंबई की प्रयोगशालाओं में हर दिन 10,000 नमूनों का परीक्षण करने की क्षमता है, लेकिन प्रति दिन केवल 3500-4000 परीक्षण किए जा रहे हैं.”

ग़ौरतलब है कि कोरोना वायरस के पुरे देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. जिसकी संख्या 74, 860 हैं. जिसमे 32,329 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 2,587 लोगों की मौत हुई हैं. राज्य में अभी 39,944 एक्टिव केस हैं. 

मुंबई में संक्रमितों की संख्या 42 हज़ार पार
राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई शहर हैं, जहां कोरोना के मामले 42,126 हो गए हैं, जिसमे 17,213 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 13 सौर से ज्यादा लोगों की जान भी गई हैं. शहर का मोस्ट हॉटस्पॉट क्षेत्र धारावी में 24 घंटे के अंदर 23 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संख्या 1872 पहुंच गई है. इसमें 71 लोगों की मौत हुई हैं.