How a life was saved at Kalyan railway station, watch

Loading

ठाणे: मुंबई (Mumbai) के पास कल्याण रेलवे स्टेशन (Kalyan Railway Station) पर एक सब इन्स्पेक्टर और टिकट चेकिंग स्टाफ की सूझभुज से एक शख्स की जान बाल-बाल बच गई। लेकिन ये वाक़या पूरी तरह से प्लेटफॉर्म (Platform) पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गया जिसमें देखा जा सकता है कैसे एक शख्स को समय रहता चलती ट्रेन में चढ़ते समय स्लिप होते ही संभाल लिया गया।  

रेलवे अधिकारियों की माने तो जिस शख्स की जान बचाई गई उसका नाम अर्जुन था। घटना बुधवार शाम करीब 5.30 बजे की है जब सब-इन्स्पेक्टर कविता साहू कल्याण स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर ड्यूटी पर थीं।

उन्होंने देखा की ट्रेन चल चुकी है लेकिन कुछ महिलाएं और पुरुष ट्रेन की तरफ भाग रहे हैं। जिसके बाद साहू ने उन्हें रोक दिया लेकिन इस बीच अर्जुन और कुछ सामान के साथ ट्रेन पकड़ने लगा और वो स्लिप हो गया।  

घटना को देख सब इन्स्पेक्टर साहू की मदद के लिए वहीं मौजूद टीसी विकी राज, अन्य आरपीएफ और एमएसएफ सातफ फ़ौरन अर्जुन की तरफ दौड़ पड़े और किसी अनहोनी से पहले ही उसे सुरक्षित बचा लिया गया।