Uddhav Thackeray

    Loading

    मुंबई: देश में कोरोना (Corona Updates) के मामले भले ही कम हो गए हैं। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। महाराष्ट्र (Maharashtra COVID-19) में कोविड का तांडव शुरू से ही देखने को मिला है। सूबे के कोरोना के आंकड़े कम होने का नाम तक नहीं ले रहे हैं। महाराष्ट्र में कोविड से सबसे अधिक मौतें हुई हैं।

    ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना की चपेट में आने से 170 लोगों की जान चली गई है। साथ ही 8 हजार 602 नए मामले दर्ज हुए हैं। ऐसे में आने वाले समय में इसे लेकर सूबे की उद्धव सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। दरअसल कोविड को लेकर किसी भी तरह का जोखिम सरकार नहीं उठाना चाहती है। यही कारण है कि राज्य में कड़ी पाबंदियों के बीच हर चीज की इजाजत दी गई है। 

    वहीं दूसरी तरफ देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 41 हजार 806 नए केस दर्ज हुए हैं। साथ ही 581 लोगों की मौत कोविड के कारण हुई है। कुल मामलों का 37.4 फीसदी हिस्सा अकेले केरल से सामने आया है। देश में मौजूदा समय में कोरोना के 4 लाख 32 हजार 41 केस हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880 पहुंच गई है। अब तक 4 लाख 11 हजार 989 मरीजों ने कोविड के कारण दम तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे के भीतर 39 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद कोरोना से जंग जीत गए हैं।