tope
File Pic

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे(Rajesh Tope) ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने एन-95, दोहरी और तिहरी परत वाले मास्कों की मूल्य सीमा तय की है जो विक्रेताओं और निजी अस्पतालों पर लागू होगी।

टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में एन-95 मास्कों की आपूर्ति 19 से 49 रुपये के बीच की जा सकती है, वहीं दोहरी तथा तिहरी परत वाले मास्क तीन-चार रुपये प्रति मास्क उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी तरह की शिकायत खाद्य और औषधि प्रशासन आयुक्त और जिलास्तरीय अधिकारियों से की जा सकती है।  है।