अप्रैल में भीम यूपीआई पर लेनदेन मामूली गिरावट के साथ 4.94 लाख करोड़ रुपये रह गया

    Loading

    नई दिल्ली. भीम यूपीआई (Bhim UPI) के जरिये इस वर्ष अप्रैल में डिजिटल लेनदेन (Digital Transaction) पिछले माह की तुलना में 2.2 प्रतिशत घटकर 4.94 लाख करोड़ रुपये रह गया है। एनपीसीआई के आंकड़ों में शनिवार को यह जानकारी दी गई है।    

    मार्च 2021 में यह डिजिटल लेनदेन 5.05 लाख करोड़ रुपये का हुआ था। अप्रैल महीने के दौरान लेनदेन की कुल संख्या 2.64 अरब थी, जो मार्च महीने के 2.73 अरब लेनदेन से 3.3 प्रतिशत कम है।    

    भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) देश में सभी खुदरा भुगतान प्रणाली का एक अग्रणी निकाय है। (एजेंसी)