Apple iphone

Loading

iPhone 12 सीरीज़ का बहुत दिन से इंतज़ार करने वाले लोगों का आज इंतज़ार खत्म हुआ। विश्व प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी Apple आज एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करने वाला है। इस इवेंट के दौरान कंपनी iPhone 12 सीरीज़ को लॉन्च करेगी। ज्ञात हो कि, कंपनी ने पिछले महीने सितंबर में भी एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन कर नई स्मार्टवॉच, iPad मॉडल और Apple One को लॉन्च किया था, साथ ही इस बटर की जानकारी दी थी कि कंपनी जल्द ही iPhone 12 सीरीज़ को बाज़ार में पेश करेगी। 

वहीं आज इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने iPhone 12 सीरीज़ के तहत चार मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इन iPhones में 5G सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही या फोन्स दमदार फीचर्स से लैस होंगे। यह Apple event भारतीय समय के अनुसार आज यानि 13 अक्टूबर को रात 10.30 बजे शुरू होगा। लोग इस इवेंट को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देख सकते हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार इस इवेंट में कंपनी Apple iphone 12 सीरीज़ के चार स्मार्टफोन्स का डेब्यू कर सकती है। इस इवेंट में iphone 12 mini, iphone 12, iphone 12 pro और iphone 12 pro Max को पेश किया जा सकता है।