corona

Loading

मुंबई. राज्य में रविवार को कोरोना के  18,056 नये मरीज मिले, जबकि मुंबई में नये मरीजों की संख्या 2261 रही. मुंबई में दिन भर में 4190 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए, जबकि राज्य में  23,565 मरीज डिस्चार्ज किए गए. महाराष्ट्र में  24 घंटे में 380 मरीजों की मौत हुई. सितंबर महीने की शुरुआत से ही राज्य में रोजाना मृतकों का आंकड़ा 400 के आस पास बना हुआ है. 

कोरोना मरीजों के मामले में मुंबई अब भी पूरे राज्य में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. मुंबई में 2261 नये मरीज मिले. कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार 446  हो गई है. रविवार को 44 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 8794 हो गई है. 1 लाख 62 हजार 939 मरीज ठीक हुए हैं. मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 26,716 रह गई है. महाराष्ट्र मेंं आज कुल मरीजों की संख्या 13 लाख 49 हजार 232 हो गई है जिसमें से 10 लाख 40 हजार 015 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 35,571 मरीजों की मौत हो चुकी है.