मीरा रोड स्टेशन पर शुरू हुए 2 नए एस्केलेटर

Loading

मुंबई. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे ने मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर 2 नए एस्केलेटर लगाया है. इनका शुभारंभ सांसद राजन विचारे ने वर्चुअल माध्यम से किया. 

सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि इन में से एक प्लेटफॉर्म संख्या 2-3 और एक प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर मीरा रोड स्टेशन के दक्षिणी एफओबी पर उपलब्ध कराया गया है. प्रत्येक की लागत एक करोड़ रुपए है. प्रत्येक एस्केलेटर की वहन क्षमता 900 यात्री प्रति घंटा है.  इन एस्केलेटरों के शुरू होने से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बीमारों को सुविधा मिल सकेगी.

इस वित्तीय वर्ष में 10 एस्केलेटर को स्थापित करने का लक्ष्य

ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में मुंबई मंडल के उपनगरीय खंड में 50 एस्केलेटरों सहित कुल 54 एस्केलेटर उपलब्ध कराए गए हैं. इस वित्तीय वर्ष में 10 एस्केलेटर को स्थापित करने का लक्ष्य है. एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने जाने के लिए पैदल ऊपरी पुलों, सबवे, एस्केलेटरों और लिफ्ट का उपयोग करने की अपील सीपीआरओ ठाकुर ने की.